Wednesday, January 30, 2019

इज्जत

*लोग जब आपसे पूछते हैं कि आप क्या काम करते हो ?*

*तो समझ जाए...*

*असल में वो हिसाब लगाते है कि आपको इज्जत कितनी देनी है!*

Monday, January 28, 2019

Meditation

ध्यान(Meditation) की ताकत:-

जब100 लोग एक साथ साधना करते है तो उत्पन्न लहरें
5 कि.मी.तक फैलती है और नकारात्मकता नष्ट कर
सकारात्मकता का निर्माण करती है।।

यही सूत्र हमारे ऋषि, मुनियों ने हमें हजारो साल पहले दिया था।।

आज पृथ्वी पर केवल4% लोग ही ध्यान करते है लेकिन बचे 96% लोंगो को इसका पॉजिटिव इफेक्ट
होता है।।

अगर हम भी लगातार ध्यान करे तो इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे और हमारे परिवार
पर दिखाई देगा।।

अगर पृथ्वी पर सभी लोंग ध्यान करनें लगे तो पृथ्वी पर विद्यमान लगभग सभी समस्याओं को
नष्ट करने की ताकत ध्यान में है।।

😇🌹Sai Blessings 🌹😇
😇🙏🏼Om Sai Ram🙏🏼😇

प्रेरक कथा - अदिति

महोदय , नमस्कार
मेरा नाम विवेक आहूजा , तिलक अस्पताल, बिलारी जिला मुरादाबाद है महोदय मेरी बेटी अदिति आहूजा ने इस वर्ष (2018 ) मे नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । अदिति ने सन 2016 से 2018 तक दिल्ली मे आकाश इंस्टीट्यूट मे वीकएंड क्लास कोर्स करा व साथ साथ डीपीएस मुरादाबाद से 11 व 12 वी की परीक्षा भी दी तथा नीट मे चयन के साथ डीपीएस मुरादाबाद भी टाप किया ।
अदिति को मै प्रति सप्ताह शुक्रवार को दिल्ली लेकर जाता व रविवार को कोचिंग कराकर वापस लाता था । इसी सन्दर्भ मे मैने एक प्रेरणा दायक कहानी लिखी है "अदिति" उम्मीद है आपको पसंद आयेगी ।
धन्यवाद
विवेक आहूजा 
तिलक अस्पताल
बिलारी
जिला मुरादाबाद 


9410416986 
Page -1



Page - 4


Page -3


Page -2


Page -7


Page -6

 

Page 5




Page -9


Page 8

कदर

*जहां कदर नहीं वहां जाना नहीं,*
*जो पचता नहीं, वो खाना नहीं।*
*जो सत्य पर रूठे, मनाना नहीं,*
*जो नज़रों से गिरे, उठाना नहीं।*
*मौसम सा जो बदले, दोस्त बनाना नहीं,*
*ये तकलीफें तो जिंदगी का हिस्सा हैं,*
*डटे रहना पर कभी घबराना नहीं।*

       

Saturday, January 26, 2019

परिवार



         "परिवार" से बड़ा कोई
            "धन" नहीं!
            "पिता" से बड़ा कोई
            "सलाहकार" नहीं!
            "माँ" की छाव से बड़ी
             कोई "दुनिया" नहीं!
            "भाई" से अच्छा कोई 
            "भागीदार" नहीं!
            "बहन" से बड़ा कोई
            "शुभचिंतक" नहीं!
            "पत्नी" से बड़ा कोई
            "दोस्त" नहीं
                    इसलिए
            "परिवार" के बिना
            "जीवन" नहीं!!!
            

Thursday, January 24, 2019

Jai hanuman

हम सब हनुमान चालीसा पढते हैं, सब रटा रटाया।

क्या हमे चालीसा पढते समय पता भी होता है कि हम हनुमानजी से क्या कह रहे हैं या क्या मांग रहे हैं?

बस रटा रटाया बोलते जाते हैं। आनंद और फल शायद तभी मिलेगा जब हमें इसका मतलब भी पता हो।

तो लीजिए पेश है श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित!!
        
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।
📯《अर्थ》→ गुरु महाराज के चरण.कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला हे।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।★
📯《अर्थ》→ हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन.करता हूँ। आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सदबुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥1॥★
📯《अर्थ 》→ श्री हनुमान जी! आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों,स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥2॥★
📯《अर्थ》→ हे पवनसुत अंजनी नंदन! आपके समान दूसरा बलवान नही है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥★
📯《अर्थ》→ हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है, और अच्छी बुद्धि वालो के साथी, सहायक है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा॥4॥★
📯《अर्थ》→ आप सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे, काँधे मूँज जनेऊ साजै॥5॥★
📯《अर्थ》→ आपके हाथ मे बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Om namah shivay


Hello friends
I want to make new friends all around .
My hobby is read books & make new friends



VIVEK AHUJA